कर्नाटक में चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है. कांग्रेस के मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बीजेपी नेताओं पर कमजोर अंग्रेजी का आरोप लगा दिया. रेड्डी ने कहा कि बीजेपी को अंग्रेजी की समझ नहीं है.यह सर्कुलर नहीं, बल्कि रिमाइंडर था. अल्पसंख्यक नेताओं पर कुछ गलत केस दर्ज है. उसे ध्यान में रखते हुए आइजी ने सभी एसपी को पत्र लिखकर रिमाइंडर भेजा है.
गौरतलब है कि कर्नाटक की राजनीति में सरकार के इस घोषणा के बाद भूचाल आ गया जब सरकार ने निर्दोष अल्पसंख्यकों पर दर्ज केस वापस ले लिया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी मुरलीधर राव ने 26 जनवरी को एक पत्र ट्वीट किया था, जो कि कर्नाटक पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिवप्रकाश देवराज की तरफ से कर्नाटक के ज़िला और कमिश्नरी स्तर के पुलिस प्रमुखों को लिखा गया है.
BJP doesn't understand English properly. It's not circular, just a reminder. Minority leaders represented that some false cases registered against minorities. IG sent letter to SPs, gave reminder that's all: Ramalinga Reddy, K'taka Min on letter to revoke cases against minorities pic.twitter.com/JVwJvmWrN2
— ANI (@ANI) January 27, 2018