पणजी: दो वर्ष पहले आईपीएल की पूर्व टीम कोच्चि से जुड़े विवाद में फंस चुके केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस सांसद शशि थरुर टी-20 लीग से जुड़े स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में बयान देने से आज साफ तौर पर बचते दिखाई दिए.
जब एक संवाददाता ने उनसे इस घोटाले पर उनकी राय मांगी तो उन्होंने कहा ‘‘मुझसे आईपीएल छोड़कर कोई अन्य सवाल पूछिए.’’ केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री एक प्रबंधन सम्मेलन को संबोधित करने यहां आए थे.
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की गिरफ्तारी के तुरंत बाद थरुर ने कहा था कि केरल के इस क्रिकेटर को तब तक दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए, जब तक कि उस पर लगे आरोप अदालत में साबित नहीं हो जाते हैं. गौरतलब है कि तिरुवनंतपुरम से सांसद थरुर को आईपीएल की भंग हो चुकी कोच्चि टीम से जुड़े एक विवाद के कारण वर्ष 2010 में केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.