18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत धन मिला तो पूरी उम्र कैद में गुजार दूंगा : ए. राजा

नयी दिल्ली: टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने कहा है कि यदि उनके पास गलत तरीके से कमाया गया धन मिला तो वह पूरी उम्र कैद में गुजराने को तैयार हैं. तमिलनाडु में नीलगिरि से लोकसभा चुनाव लड रहे राजा ने 2011 में सीबीआई के हवाले से एक अंग्रेजी […]

नयी दिल्ली: टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने कहा है कि यदि उनके पास गलत तरीके से कमाया गया धन मिला तो वह पूरी उम्र कैद में गुजराने को तैयार हैं. तमिलनाडु में नीलगिरि से लोकसभा चुनाव लड रहे राजा ने 2011 में सीबीआई के हवाले से एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर का उल्लेखा करते हुए यह टिप्पणी की. इस खबर के अनुसार के पास 3,000 करोड रुपए हैं.

राजा के साक्षात्कार का हवाला देते हुए इंडिया टीवी ने एक विज्ञप्ति में कहा है, ‘‘उसी दिन मैं न्यायाधीश के पास गया था, अखबार में प्रकाशित खबर दिखायी थी और कहा था कि मैं आयकर, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को चुनौती देना चाहता हूं. और यदि उन्हें मेरे नाम पर एक डॉलर भी मिल जाए तो मैं यह मुकदमा नहीं लडूंगा और अपनी पूरी उम्र कैद में गुजार दूंगा.’’ राजा को दो फरवरी 2011 को गिरफ्तार किया गया था. उनपर 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में मुकदमा चल रहा है. फिलहाल पर जमानत पर बाहर हैं.

कैग का आंकलन है कि 2008 में राजा के कार्यकाल के दौरान कंपनियों को 2जी लाइसेंस के आबंटन से सरकार को करीब 1.76 लाख करोड रुपए राजस्व की हानि हुई है. यह आंकलन 2010 में 3जी स्पेक्ट्रम के लिए सरकार को मिली राशि के आधार पर की गयी है.

राजा ने कहा, ‘‘कैग 2जी और 3जी में अंतर करने में असफल रही है. 2जी आवाज के लिए है जबकि 3जी डेटा (इंटरनेट) के लिए है. आप पीडीएस चावल और बासमती चावल के दाम की तुलना नहीं कर सकते हैं. मूल्य तो अलग रहेंगे ही.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें