रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र में एक युवक ने डेढ साल की एक बच्ची को कथित रुप से अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद उसकी हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने आज यहां बताया कि पूरे मयाराम सरांय अख्तियार गांव में कल रात एक तिलक समारोह में शामिल होने आया जितेन्द्र सिंह गृहस्वामी की डेढ साल की बच्ची को गोद में लिये था.आरोप है कि उसने घर से कुछ दूरी पर स्थित एक ट्यूबवेल के पास ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना दिया और फिर उसकी कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फिर से तिलक समारोह मे शामिल हो गया.
उन्होंने बताया कि काफी देर तक बच्ची के नजर नहीं आने पर परिजन ने उसकी तलाश की. तभी कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कुछ देर पहले बच्ची के जितेन्द्र की गोद में होने की बात बतायी. इस पर जितेन्द्र को पकडकर उसकी पिटाई की गयी तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पाण्डेय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.