चिदंबरम:तमिलनाडु के चिदंबरम में एक रिहायशी इलाके में आज हुए देशी बम धमाकों में चार लोग घायल हो गए. इससे इस मंदिर नगरी में तनाव बढ गया है. राज्य में गुरुवार को चेन्नई में काजीरंगा एक्सप्रेस में हुए दो बम धमाकों के बाद हाईअलर्ट लागू कर दिया गया है. रेल धमाकों में एक महिला की मृत्यु हो गई थी.
पुलिस ने कहा कि चिदंबरम में घटना एक दवा की दुकान के उपर स्थित एक कमरे में हुई. चार घायल होने वालों में से एक की पहचान अरुल के रुप में हुई है जो एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में काम करता है. धमाके ने अरुल की आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंचाया है बाकी तीन को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और वह जांच कर रही है कि कहीं घायल होने वाले शख्स अपने कमरे में देशी बम बनाने में तो शामिल नहीं थे? बम निरोधक दल ने भी क्षेत्र का निरीक्षण किया है.
धमाके ने स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया है. घटना चेन्नई के रेलवे स्टेशन पर बेंगलूर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में हुए विस्फोट के मात्र दो दिन बाद हुई है. इसमें एक 24 साल की महिला की जान चली गई थी और 14 लोग घायल हो गए थे. राज्य में मई दिवस को हुए विस्फोट के बाद हाईअलर्ट जारी किया गया है.