इन्दौर: कथित तौर पर पति द्वारा लाया गया मंगलसूत्र पसंदनहीं आने पर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खजराना पुलिस थाना सूत्रों ने आज बताया कि गणोशपुरी कॉलोनी निवासी पूजा पाटीदार (26) ने शुक्रवार को घर के किचन में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
सूत्रों ने मृतका के पति के हवाले से बताया कि पत्नी ने मंगलसूत्र की मांग की तो पति ने बनवाकर दे दिया, लेकिन उसे मंगलसूत्र की डिजाइन पसंद नहीं आई. चार पांच बार कहने पर भी आर्थिक मजबूरी के चलते पति नया मंगलसूत्र नहीं बनवा पाया. इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच मामूली कहासुनी हुई थी.सूत्रों ने बताया कि नवदंपत्ति का एक साल पहले ही विवाह हुआ था. ये मूल रुप से नीमच के रहने वाले थे तथा दस दिन पहले ही इन्दौर में किराये के मकान में रहने आए थे. पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है.