देहरादून : नरेंद्र मोदी को महज भीड़ जुटाने में सक्षम बताते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देवभूमि के लोग उन्हें वोट नहीं देंगे क्योंकि भाजपा यह बताने में नाकाम रही है कि उनके पास मोदी के अलावा कुछ मुद्दे भी हैं.
मंदिरों और तीर्थयात्रा स्थलों के कारण देवभूमि के नाम से मशहूर उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान सात मई को होना है. चुनाव अभियान में व्यस्त रावत ने राज्य में किसी तरह की मोदी लहर से इनकार किया.
उन्होंने इंटरव्यू में कहा , मुझे पहाड़ों पर कोई मोदी लहर नजर नहीं आ रही. वह अपनी रैलियों में भीड़ जुटा रहे हैं लेकिन मुझे शक है कि ये वोट में बदलेगी. मोदी सिर्फ भीड़ जुटा सकते हैं. जहां तक उत्तराखंड का सवाल है तो लोगों से जुड़ने के लिए स्थानीय मसलों पर बात करना जरुरी है और यहां हवा का रुख हमारे पक्ष में है. रावत ने पांचों सीटों पर जीत का यकीन जताया.
उन्होंने कहा, हम सभी पांच सीटों पर अच्छी स्थिति में हैं. मैने खुद राज्य भर में 50 से अधिक रैलियां की है और लोगों की प्रतिक्रिया देखी है.उन्होंने कहा , भाजपा यह साबित करने में नाकाम रही है कि उसके पास मोदी के अलावा भी कुछ है. स्थानीय स्तर पर वह मतदाताओं से उस तरह नहीं जुडी है , जैसे हम. सत्ता में रहते हुए उन्होंने कुछ नहीं किया और अब उनके उम्मीदवार भी कहते फिर रहे हैं कि हमें नहीं, मोदी को वोट दो.