नयी दिल्ली: चाचा चौधरी और टिंकल जैसे कॉमिक के मशहूर चरित्रों को इस सप्ताहांत पर पूरे भारत में कहीं भी मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकेगा. कॉमिक कॉन इंडिया द्वारा मुफ्त कॉमिक बुक वीकेंड के द्वित्तीय संस्करण का लोकापर्ण किया गया. इस बार 15 शीर्षकों :चरित्रों: को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है जिन्हें डेस्कटॉप कंप्यूटर, मोबाइल और टैबलेट्स इत्यादि पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.
पहले संस्करण में कुल 15,000 लोगों द्वारा कॉमिकों को डाउनलोड किया गया था. आयोजकों का लक्ष्य है कि इस बार कॉमिक्स पढने वाले लोगों की संख्या को और बढाया जा सके. कॉमिक कॉन इंडिया के संस्थापक जतिन वर्मा ने कहा, ‘‘इस साल मुफ्त में पढने के लिए ज्यादा चरित्रों को उपलब्ध कराया गया है. जब आप साइट पर लॉग इन करेंगे तब आप अमर चित्र कथा के 10 अलग प्रारुपों को डाउनलोड कर सकते हैं.’’