लखनऊ:अपने विवादित बयान से पहचाने जाने वाले केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने गुरुवार को एक बार फिर बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी पीएम बनते हैं तो मोदी को उम्र कैद की सजा होगी. बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) दोनों को उन्होंने आड़े हाथ लिया. उन्होंने आरएसएस को गुंडों की पार्टी बताया. आरएसएस को गुंडों की पार्टी बताते हुए उसकी तुलना मुसोलिनी के गुंडों से की. बेनी गोंडा के उतरौला स्थित एक मुस्लिम बहुल गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि वह बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते रहेंगे, भले ही इसके लिए उन्हें फांसी चढ़ा दिया जाए.
उनके शब्द थे, ‘मुसोलिनी जो हिटलर का गुरु था सबसे जालिम था. उसके गुंडों की ड्रैस थी खाकी नेकर, सफ़ेद कमीज, काली टोपी. वही मुसोलिनी के गुंडों कि ड्रेस आरएसएस ने अपनाई. यह गुंडों की पार्टीं है.’ बेनी ने बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारण के बारे में भी अशोभनीय टिप्पमी की. उन्होंने आगे कहा, ‘हम कुछ बोलते हैं तो हमको नोटिस मिल जाता है. लेकिन नोटिस कि हम परवाह नहीं करते. हमको नोटिस दो चाहे, बर्खास्त करो, जेल भेजो या फांसी चढ़ा दो, नरेंद्र मोदी की हरकतों के जवाब हम देते रहेंगे.’बेनी ने मोदी की निजी जिंदगी पर भी तीखे शब्द-बाण चलाए. उन्होंने कहा, ‘तुम (मोदी के लिए) बहुत पढ़े-लिखे नहीं हो. 18 साल की उम्र में घर छोड़ कर भाग गए. तुमको पढ़ने-लिखनें का मौका नहीं मिला. तुम अपनी बीवी नहीं संभाल पाए. मोदी तुम हारोगे. राहुल भैया प्रधानमंत्री बनेंगे. गोधरा का मुकदमा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट मे चलेगा और तुम को आजीवन कारावास दिलवाएंगे.’