चेन्नई : भोगी उत्सव के अवसर पर वस्तुएं जलाने के कारण चेन्नई तथा आसपास के इलाके में शनिवार तड़के आसमान में धुएं की मोटी चादर चढ़ गयी और दृश्यता कम हो गयी जिससे रेल और विमान सेवाएं बाधित हुईं. दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यहां पहुंचनेवाली ‘ज्यादातर’ अंतर-शहरी और अंतर-राज्यीय ट्रेनों में ‘औसत रूप से 30 से 40 मिनट’ की देरी हुई. उन्होंने बताया कि उपनगरीय ट्रेनों में भी करीब आधे घंटे की देरी हुई, लेकिन सुबह करीब नौ बजे ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो गयी.
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सेवाएं रद्द की गयी या उनमें देरी हुई. सुबह करीब साढ़े नौ बजे आखिकार विमानों की आवाजाही बहाल की गयी. शारजाह और दोहा जानेवाली दो उड़ानें रद्द कर दी गयी और यात्रियों को शहर में ठहराया गया. उन्होंने बताया कि घने धुएं और खराब दृश्यता के कारण यहां आने और रवाना होनेवाली 42 उड़ानों में तीन से चाढ़े चार घंटे की देरी हुई. इस दौरान हवाईअड्डे से किसी भी विमान ने उड़ान नहीं भरी. विमानों की आवाजाही में विलंब की वजह से सैकड़ों यात्री हवाई अड्डे पर इंतजार करते दिखे.
इससे पहले यहां आनेवाले 18 विमानों का मार्ग बेंगलुरु और हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया. ये विमान कुवैत, शारजाह तथा दिल्ली जैसे विभिन्न स्थानों से पहुंचे थे. इस बीच धुएं के कारण दुपहिया वाहन चालकों ने हेडलाइट जलाकर यात्रा की. सुबह करीब आठ बजे धूप निकलने के बाद दृश्यता के स्तर में सुधार हुआ.
क्या है भोगी उत्सव
फसल की कटाई के उपलक्ष्य में तमिलनाडु में रविवारको मनाये जानेवाले उत्सव पोंगल के मद्देनजर भोगी मनाया जाता है जिसमें लोग अपने पुराने वस्त्रों को जलाते हैं. सरकार ने इस दिन बगैर धुआं किये जश्न मनाने के मकसद से भोगी के मद्देनजर नियमित तौर पर कई जागरूकता अभियान चलाये.