गुवाहाटी : एनडीएफबी (एस) के सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा बोडोलैंड क्षेत्रीय प्रशासनिक जिले :बीटीएडी: के तहत आने वाले असम के दो जिलों में किये गये हमलों में तीन बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये.
पुलिस ने कहा कि एके-47 राइफलों से लैस एनडीएफबी-सांगबिजित के 20 से 25 उग्रवादियों के एक समूह ने कल देर रात के बाद कोकराझार के बालापाडा-1 गांव में तीन घरों पर धावा बोल दिया और अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गयी. पुलिस महानिरीक्षक एल आर बिश्नोई ने बताया कि सात मृतकों में अल्पसंख्यक समुदाय के दो बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं.
बिश्नोई ने बताया कि हमले में मारे गये तीन साल के एक और बच्चे का शव बाद में आज सुबह इलाके से मिला. दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं. पीडितों के परिजनों के अनुसार उग्रवादियों ने एक के बाद दूसरे घर में हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे दहशत का माहौल बन गया. इससे पहले कल रात भी एनडीएफबी-एस के उग्रवादियों ने पडोसी बकसा जिले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को मार दिया था. उनके हमले में एक नवजात जख्मी हो गया था.
पुलिस के अनुसार उग्रवादियों का एक समूह कल रात आनंदा बाजार इलाके के पास एक घर में घुस गया और अंधाधुंध गोलीबारी की. कल इसी जिले के निजदेफेली में दो संदिग्ध उग्रवादियों ने बिपिन बोरो नामक शख्स के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गये. उन्हें गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. वार्ता-विरोधी उल्फा-इंडिपेंडेंट के सहायक प्रचार सचिव अरण उदय असम ने पीटीआई को भेजे एक ईमेल में हिंसा की निंदा की है.