23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलीं सोनिया,चुनाव नतीजे आने से पहले ही खुद को पीएम मान बैठे हैं मोदी

बलरामपुर : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को ‘सत्ता का भूखा’ करार देते हुए आज कहा कि इसी क्षुधा के कारण मोदी चुनाव नतीजे आने से पहले ही खुद को प्रधानमंत्री मान बैठे हैं. सोनिया ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार पाण्डेय के समर्थन […]

बलरामपुर : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को ‘सत्ता का भूखा’ करार देते हुए आज कहा कि इसी क्षुधा के कारण मोदी चुनाव नतीजे आने से पहले ही खुद को प्रधानमंत्री मान बैठे हैं.

सोनिया ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार पाण्डेय के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में मोदी पर जमकर हमले किया. उन्होंने कहा कि मोदी ‘सत्ता के भूखे’ हैं. वह समझते हैं कि चुनाव परिणाम उनके पक्ष में आ चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी पर सत्ता की लालसा का खुमार ऐसा चढा है और वह सत्ता के इतने भूखे हैं कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही खुद को प्रधानमंत्री मान बैठे हैं.उन्होंने मोदी के भ्रष्टाचार के खिलाफ नारों को खोखला करार देते हुए कहा कि मोदी के शासन वाले गुजरात के मंत्रिमण्डल में कई भ्रष्टाचारी मंत्री शामिल हैं.

सोनिया ने कहा कि पूरे देश में घूम-घूमकर गुजरात माडल को बेचा जा रहा है. लेकिन गुजरात में 10 वर्ष तक के बच्चे कुपोषण का शिकार हैं और किसानों की जमीन कौडियों के भाव से बेची जा रही है. उन्होंने केंद्र की कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन :संप्रग: सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सबका विकास करना चाह रही है क्योंकि जब सबका विकास होगा तभी देश तरक्की करेगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लोग विभाजनकारी राजनीति करके सत्ता हासिल करना चाह रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने कभी सत्ता के लिये धर्म को सियासत से नहीं जोडा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें