नई दिल्ली : चुनावी राजनीति पर मतभेद रखने वाली कांग्रेस और भाजपा ने कश्मीर पर पाकिस्तान सेना के प्रमुख के बयान की एक स्वर में तीखी आलोचना की है और दोनों ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.
कश्मीर को पाकिस्तान के लिए अहम बताने वाले पाक सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ के दावे को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.’’ उन्होंने पाकिस्तान को याद दिलाने के अंदाज में कहा कि जम्मू कश्मीर के महाराजा ने पूरे राज्य को भारत में सम्मिलित किया था.
तिवारी ने कहा, ‘‘दरअसल वास्तविक मुद्दा यह है कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर के बडे हिस्से पर अवैध कब्जा रखता है.’’ जनरल शरीफ के बयान की निंदा करते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख की इस तरह की टिप्पणी पूरी तरह अस्वीकार्य है.
प्रसाद ने कहा, ‘‘भारत जानता है कि उसकी अपनी रणनीतिक जरुरतों और अनिवार्यताओं को कैसे संभाला जाए. लेकिन यह पूरी तरह हस्तक्षेप का मामला है. इस तर्ज पर इस तरह का बयान आना पूरी तरह गलत, अवांछित है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा की ओर से इसकी निंदा करता हूं और निश्चित रुप से इस बार भारत सरकार के विदेश मंत्री को इस संबंध में उचित जवाब देना चाहिए.’’ भाजपा प्रवक्ता एम जे अकबर ने कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा है.
इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत का अभिन्न हिस्सा है. यह भारत का अभिन्न हिस्सा बना रहेगा. कश्मीर का वर्तमान और भविष्य भारत की चिंता का विषय है, नाकि पाकिस्तानी सेना की चिंता का.’’ जनरल शरीफ ने कल कश्मीर को पाकिस्तान की ‘जगलर वेन’ :कंठ शिरा: करार दिया था.