21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम तो मायावती को बुआ जी कहते हैं:अखिलेश

आजमगढ : बहुजन समाज पार्टी :बसपा: अध्यक्ष मायावती को संबोधन को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह भले ही भ्रम की स्थिति में हों. लेकिन उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट मत है. सपा प्रमुख की कल फैजाबाद में की गयी टिप्पणी पर मायावती की […]

आजमगढ : बहुजन समाज पार्टी :बसपा: अध्यक्ष मायावती को संबोधन को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह भले ही भ्रम की स्थिति में हों. लेकिन उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट मत है.

सपा प्रमुख की कल फैजाबाद में की गयी टिप्पणी पर मायावती की बेहद कडी प्रतिक्रिया के एक दिन बाद मुलायम के चुनाव क्षेत्र आजमगढ में आयोजित रैली में अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि बसपा में सभी लोग मायावती को बहन जी कहते हैं, चाहे वह किसी भी उम्र का हो, लेकिन हम तो उन्हें ‘बुआ जी’ कहते हैं.

गौरतलब है कि मुलायम ने कल फैजाबाद में एक चुनावी रैली में मायावती के बारे में कहा था ‘‘इनको श्रीमती कहूं, कुंवारी, बेटी या फिर बहन.’’ इस टिप्पणी से आगबबूला हुई मायावती ने कल रात रैलियों से लौटकर लखनउ में संवाददाताओं से बातचीत में मुलायम की टिप्पणी को गिरी हुई मानसिकता की परिचायक बताते हुए सपा प्रमुख को पागलखाने भेजने की सलाह दी थी.

अखिलेश ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी की सरकार बनने का मतलब देश को बांटना होगा. मोदी का मतलब ‘माडल आफ डिवाइडिंग इंडिया’ है. उनकी पार्टी देशवासियों की भावनाएं भडकाकर वोट हासिल करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष किया है. सपा के पक्ष में जनता की जबर्दस्त लहर है. उत्तर प्रदेश में सपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी और सपा के सहयोग से केंद्र में सरकार बनेगी. अखिलेश ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश को संकट में डाला है तथा उसकी गलत नीतियों से जनता को काफी नुकसान हुआ है. देश को पीछे धकेलने में कांग्रेस का ही हाथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें