बहराइच : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस एवं भाजपा सरकारों पर सीमा सुरक्षा के मामले में देश को धोखा देने का आरोप लगाया है. पूर्व रक्षा मंत्री यादव ने आज यहां गेंदघर मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने तिब्बत को चीन का हिस्सा मानकर एवं मनमोहन सरकार ने कब्जा स्वीकार करके चीन को कभी भी भारत में घुसने का मौका दे दिया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं रक्षा मंत्री था तब चीन ने सीमा के करीब टेंट गाडे थे, मैंने जनरल को बुलाकर चार किमी आगे बढकर झण्डा गाडने को कहा था. ऐसा करने के बाद चीन दोबारा हिम्मत नहीं कर पाया था.’’ सपा प्रमुख ने गुजरात में विकास, पढाई, सिंचाई, खाद और स्वास्थ्य संबंधी दावों को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताते हुए मोदी की जमकर खिंचाई की.
मुलायम ने कहा, ‘‘मोदी साहब ने 2012 में अपने यहां मेट्रो शुरु करने की बात कही थी लेकिन वो अभी तक शुरुआत भी नहीं कर पाये और हमने वादा कर लखनउ में मेट्रो का काम भी शुरु कर दिया है.’’ उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं, ‘‘मुलायम ने सीआईडी लगा रखी है जबकि मोदी खुद मेरे भाषण टेप करवाते हैं और फिर जवाब देते हैं.’’
यादव ने कहा कि 20 साल से दिल्ली में एक भी पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं रही है और इस बार न तो मोदी, न ही कांग्रेस का बहुमत आ रहा है. बहुमत तीसरे मोर्चे का आ रहा है, तीसरा मोर्चा सबसे बडा गठबंधन होगा और उसमें सपा की सर्वाधिक सीटें होगी. उन्होंने मनमोहन सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि ‘अकबर महान’ ने पढाई नहीं की थी फिर भी उसने सरकार चलाकर दिखा दी थी और हमारे प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री होकर भी 28 रुपये में खाना देने की बात कहकर देश के साथ क्रूर मजाक कर रहे हैं. 28 रुपये में खाना तो क्या नाश्ता भी नहीं मिल सकता.
सपा सुप्रीमो ने आजम खां के कारगिल वाले बयान पर उनका बचाव करते हुए कहा कि वीर अब्दुल हमीद ने अपनी जान देकर देश की रक्षा की ‘‘मैं जब रक्षा मंत्री था तब कलाम साहब मेरे सहालकार थे और दुनिया की सबसे बडी मिसाइल का उद्घाटन मैंने और कलाम साहब ने मिलकर किया था. ये दोनों राष्ट्रभक्त मुसलमान ही थे तब आजम साहब ने लडाई में मुसलमानों की भागीदारी कहकर क्या गुनाह कर दिया.’’ मुलायम ने कांग्रेस व भाजपा को ही निशाने पर रखते हुए कहा, दवा पढाई मुफ्ती हो रोटी कपडा सस्ती हो के पुराने नारे के साथ आज ‘खुला दाखिला सस्ती शिक्षा लोकतंत्र की यही परीक्षा’ का नया नारा देकर प्रदेश में सपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश की अखिलेश सरकार ने बिजली उत्पादन बढाया है और अगले एक वर्ष में प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिलनी शुरु हो जायेगी.