बेंगलूर : रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खडगे ने आज कहा कि दिल्ली से विशेषज्ञों की एक टीम को चेन्नई भेजा जाएगा. यह टीम चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बेंगलूर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में हुए बम धमाकों के कारणों का पता करेगी. धमाकों में एक महिला की मौत हो गई है.
खडगे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नई दिल्ली से विशेषज्ञों को चेन्नई भेजा जाएगा जो वहां बम धमाकों के कारणों का पता लगाएंगे. हमारे लोग त्वरित कार्रवाई में लगे हुए हैं और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए भी लगातार काम किया जा रहा है.’’ खडगे ने कहा कि जिस महिला की मौत हुई है, उसकी पहचान 24 वर्षीय स्वाति के रुप में हुई है. वह बेंगलूर से विजयवाडा जा रही थी और वहां से आगे उसे गुंटूर जाना था.
उन्होंने कहा, ‘‘जब रेल चेन्नई सेंट्रल पर आकर रुकी, दो स्लीपर कोचों एस4 और एस5 में कम तीव्रता वाले दो बम विस्फोट हुए. इन धमाकों में एक महिला यात्री की मौत हो गई.’’ उन्होंने कहा कि दो यात्री गंभीर रुप से घायल हुए हैं जबकि सात को मामूली चोटें आई हैं.
खडगे ने मृतकों के परिवार को 1 लाख रुपये और गंभीर रुप से घायलों को 25000 रुपये और मामूली तौर पर जख्मी हुए प्रत्येक यात्री को 5000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. घायलों के इलाज का खर्च रेलवे द्वारा उठाया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों रेलवे. द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इसमें तमिलनाडु पुलिस दोनों बोर्डों का सहयोग कर रही है. विस्तृत जांच रिपोर्ट आने पर हम घटना के मूल कारणों का पता कर सकेंगे.’’