27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा-बसपा को अन्तत: कांग्रेस के पास ही आना पडेगा: बेनी प्रसाद

बाराबंकी: केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने पुराने साथी मुलायम सिंह यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनकी पार्टी को लोकसभा की चार सीटें भी मिलने वाली नहीं हैं, जबकि वे प्रधानमंत्री बनने का सपना संजोये हुए हैं. वर्मा ने आज यहां मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुलायम को […]

बाराबंकी: केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने पुराने साथी मुलायम सिंह यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनकी पार्टी को लोकसभा की चार सीटें भी मिलने वाली नहीं हैं, जबकि वे प्रधानमंत्री बनने का सपना संजोये हुए हैं.

वर्मा ने आज यहां मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुलायम को फिलहाल चार लोकसभा सीटें भी मिलती दिखाई नहीं पडती है, जबकि वे प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. ईश्वर उन्हें सदबुद्धि दे.’’उन्होंने कहा, ‘‘चाहे सपा हो अथवा बसपा, उन्हें जितनी भी सीटें मिलें, उन्हें हमारे :कांग्रेस: पास ही आना पडेगा.’’ वर्मा ने दावा किया कि भाजपा को इस बार भी हार ङोलनी पडेगी और संप्रग फिर सरकार बनायेगी. केवल कांग्रेस ही पूरे देश में चुनाव लड रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि अन्तत: इस चुनाव में क्या होगा, अभी कहा नहीं जा सकता, मगर भविष्य कांग्रेस का ही है.उन्होंने बिना नाम लिये अपनी पार्टी के नेताओं पर भी हमला किया और कहा कि वे वातानुकुलित कमरों में बैठकर कार्यकर्ताओं के मनोबल को गिराने वाला बयान देते हैं.

वर्मा ने कहा कि दिल्ली जाने पर वे उनसे कहेंगे कि वे केवल टीवी देखकर और अखबार पढकर बयान देने के बजाय अपने कमरों से बाहर निकलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें