24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ जनवरी को दिल्ली में जुटेंगे भारतीय मूल के 141 सांसद व मेयर

नयी दिल्ली : प्रथम पीआईओ (Person of Indian Origin) सांसद सम्मेलन में 23 देशों से भारतीय मूल के 140 से अधिक सांसद और मेयर शरीक होंगे. अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों से संपर्क के जरिए इन देशों से संबंध मजबूत बनाना है. विदेश मंत्रालय में […]

नयी दिल्ली : प्रथम पीआईओ (Person of Indian Origin) सांसद सम्मेलन में 23 देशों से भारतीय मूल के 140 से अधिक सांसद और मेयर शरीक होंगे. अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों से संपर्क के जरिए इन देशों से संबंध मजबूत बनाना है. विदेश मंत्रालय में सचिव (वाणिज्यिक, पासपोर्ट, वीजा और विदेशों में रहने वाले भारतीय) डी. एम. मुले ने संवाददाताओं से कहा कि प्रथम पीआईओ (भारतीय मूल के लोग) सांसद सम्मेलन चाणक्यपुरी के प्रवासी भारतीय केंद्र में नौ जनवरी को होगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी को आधिकारिक भाषा बनाने की दिशा में सरकार की कोशिश को आगे बढाने के लिए भी एक मंच मुहैया करेगा, इस पर मुले ने कहा, हम हिन्दी को काफी प्राथमिकता देते हैं. और जब फिजी और मॉरीशस जैसे देशों के प्रतिनिधि आएंगे और हिन्दी में बोलेंगे तब खुद ही इसे बल मिलेगा. उन्होंने बताया कि 30 देशों को आमंत्रण भेजा गया था और 23 ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है. मुले ने बताया कि इन देशों से कुल 141 जन प्रतिनिधियों के भाग लेने का कार्यक्रम है. ब्रिटेन, कनाडा, फिजी, केन्या, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और अन्य देशों से 124 सांसदों के भी इसमें भाग लेने का कार्यक्रम है. मुले ने बताया कि अमेरिका, मलेशिया, स्विटजरलैंड, गुयाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो सहित अन्य देशों से 17 मेयर के भी यहां दिन भर के कार्यक्रम में शरीक होने का कार्यक्रम है. यह पूछे जाने पर कि अमेरिका से कोई सांसद इसमें क्यों नहीं शरीक हो रहे, इसके जवाब में मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि इसकी सीनेट का सत्र चल रहा है.
उन्होंने बताया कि श्रीलंका को छोड़ कर किसी अन्य दक्षेस देश को आमंत्रण नहीं भेजा गया. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर विशेष अतिथि होंगे. सत्र की अध्यक्षता राज्यसभा के उपसभापति करेंगे. दूसरे सत्र में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार विशेष अतिथि होंगे, जिसकी अध्यक्षता लोकसभा के डिप्टी स्पीकर करेंगे. उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समापन सत्र में हिस्सा लेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें