लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी. एल. जोशी, बसपा अध्यक्ष मायावती तथा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह समेत अनेक गण्यमान्य व्यक्तियों ने आज लखनऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राजभवन के सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल बी. एल. जोशी ने लखनऊ मांटेसरी इंटर कालेज स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला.दरभंगा में भाजपा नेता कीर्ति आजाद ने मतदान किया
इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष और लखनऊ से पार्टी प्रत्याशी राजनाथ सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी, बसपा प्रमुख मायावती, भाजपा नेता कलराज मिश्र तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मतदान किया. मोदी ने मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, देश से मां-बेटी की सरकार चली गयी है. कांग्रेस हार मन चुकी है. इसलिए मजबूत सरकार के लिए वोटिंग करें.
मोदी ने तेलंगाना की चर्चा करते हुए कहा, इस मतदान से तेलंगाना का भविष्य तय होगा. इस दौरान उन्होंने कहा मैं गुजरात की जनता से माफी मांगना चाहता हुं, क्योंकि मैंने 100 दिन में केवल 18 घंटे ही अपलोगों के बीच चुनाव प्रचार के लिए दिया है. इस दौरान मोदी की मां हीराबेन ने भी मतदान किया.
बॉलीवुड अभिनेता चिरंजीवी ने हैदराबाद में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लाइन तोड़ कर मतदान करने का प्रयास किया. लाइन तोड़ने पर पहले से लाइन में लगे लोगों ने उनका और उनके परिवार के लोगों का विरोध किया. पब्लिक ने उन्हें हड़काया. इसके बाद चिरंजीवी ने लाइन में लगकर मतदान किया.
इस बीच, देश में लोकतंत्र के महापर्व को करीब से देखने के लिये भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त जेम्स डेविड बेवन लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बेवन निर्वाचन आयोग के कार्यालय गये. इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल बी. एल. जोशी, राजनाथ सिंह, मायावती और रीता बहुगुणा जोशी से मुलाकात भी की.
बेवन के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली भी जाने का कार्यक्रम है. बेवन बछरावां कस्बे में दयानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र के चार और गोरा बाजार में केंद्रीय विद्यालय पर स्थित मतदान केंद्र के कुछ बूथों पर मतदान प्रक्रिया का जायजा लेंगे.
वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री ने अपने मतदाधिकार का इस्तेमाल किया.वहीं शंकर सिंह बाघेला ने भी मतदान किया. बाघेला साबरकांडा से कांग्रेस उम्मीदवार हैं.लखनऊ से बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने मतदान किया.अमित शाह ने गांधीनगर में मतदान किया.
गौरतलब हो कि मिस्त्री वाराणसी से मोदी के खिलाफ मैदान पर हैं. आंध्रप्रदेश के इस क्षेत्र में 119 विधानसभा सीटों और 17 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. सात राज्यों और दो संघ शासित प्रदेशों में कुल 13.83 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 89 सांसदों का चयन करेंगे. पहले के छह चरणों में 349 संसदीय सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है.