शिमला : कांग्रेस विधायक आशा कुमारी और महिला कॉस्टेबल के थप्पड़कांड मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. कल विधायक के माफी मांगने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ है. इस मामले की जांच प्रशासनिक रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में होगी. इस मामले में इन दोनों से पूछताछ की जायेगी.
Advertisement
विधायक और महिला कॉस्टेबल थप्पड़कांड की होगी प्रशासनिक जांच
शिमला : कांग्रेस विधायक आशा कुमारी और महिला कॉस्टेबल के थप्पड़कांड मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. कल विधायक के माफी मांगने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ है. इस मामले की जांच प्रशासनिक रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में होगी. इस मामले में इन दोनों से पूछताछ की जायेगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल […]
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल हिमाचल प्रदेश विधानसभा हार की समीक्षा के लिए शिमला पहुंचे थे. इस दौरान उनकी आगवानी करने व उनसे मिलने कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस भीड़ में राहुल गांधी से मिलने की कोशिश कर रही सीनियर कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने गुस्से में एक महिला कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया. महिला कांस्टेबल ने पलक झपकते आशा कुमारी को उल्टे थप्पड़ जड़ कर हिसाब चुकता कर लिया.
वह महिला कांस्टेबल अपनी ड्यूटी कर रही थी और भीड़ को काबू में करना उसकी ड्यूटी थी. घटना के बाद आशा कुमारी ने कहा है कि वे उस कांस्टेबल की मां की उम्र हैं, उसने मुझे अपशब्द कहे और धक्का दिया, लेकिन मुझे आपा नहीं खोना चाहिए था. मैं उसकी मां की उम्र की हूं.
सामान्यत: नेता हर पल अपने वीआइपी होने का अहसास लिये जीते हैं और यह मानते हैं कि नियम-कायदे उनके लिए नहीं हैं, ये तो सिर्फ जनता के लिए हैं जिनके समर्थन से चुन कर वे विधायक-सांसद बनते हैं और वीआइपी तमगा लगाकर जीते हैं. ऐसे में अचानक लोगों की यह जानने में दिलचस्पी बढ़ गयी है कि वह महिला विधायक कौन थीं, जिन्हें कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement