नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी टिप्पणियां दिखाती हैं कि उन्होंने अपना ‘‘दिमागी संतुलन’’ खो दिया है और अपने राज्य में ‘‘मोदी लहर’’ के कारण दिनोंदिन उनकी चिंता बढती जा रही है.
पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि ममता की यह टिप्पणी, कि मोदी के सत्ता में आने पर देश ‘बर्बाद’ हो जाएगा और अंधेरे में डूब जाएगा, साबित करती है कि तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में अपना आधार खो दिया है. सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘मोदी लहर ने उन पर जबर्दस्त चोट की है और वह अपना दिमागी संतुलन खो चुकी हैं. वह देख रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस ने अपना आधार खो दिया है और इसलिए वह अपने सांप्रदायिक एजेंडे को आगे बढा रही हैं.’’
भाजपा नेता ने कहा कि श्रीरामपुर में मोदी की रैली के बाद से ममता ‘‘हिली हुई’’ हैं और ‘‘हताश’’ हैं. रैली में मोदी ने चेतावनी दी थी कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर सारदा घोटाले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.