नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह उद्योगपति गौतम अदाणी के साथ नरेंद्र मोदी के रिश्तों के खिलाफ ‘‘अधमने ढंग से हमले’’ कर रहे हैं. पार्टी ने यूपीए सरकार द्वारा रिलायंस इंडस्टरीज को पहुंचाए गए ‘‘फायदों’’ पर चुप्पी के लिए भी राहुल को आडे हाथ लिया.‘आप’ ने एक बयान में कहा, ‘‘गुजरात की मोदी सरकार द्वारा अदाणी समूह को बडे पैमाने पर पहुंचाए गए फायदों का आम आदमी पार्टी द्वारा खुलासा किए जाने के दो महीने बाद राहुल इसके बारे में बोल रहे हैं पर वह अपनी यूपीए सरकार द्वारा मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड को पहुंचाए गए अनुचित फायदों के मुद्दे पर पूरी तरह चुप हैं.’’
बयान में कहा गया, ‘‘यह भी उतना ही चौंकाने वाला है कि भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वड्रा के अवैध जमीन करारों के बारे में ऐसे समय में बात कर रही है जब 18 महीने पहले ही ‘आप’ हरियाणा और राजस्थान में वड्रा के अवैध करारों का खुलासा कर चुकी है. पर भाजपा इस पर पूरी तरह चुप है कि राजस्थान में उसकी राज्य सरकार क्या वाड्रा के खिलाफ आरोपों की जांच करेगी.’’पार्टी ने आरोप लगाया कि दोनों नेता एक-दूसरे पर हमले बोलते रहे हैं पर कोई भी असल मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहा.