भोपाल : भोपाल की जहांगीराबाद युवक के खिलाफ छात्रा को बंधक बनाकर कथित रुप से बलात्कार करने और फिर उसकी अश्लील वीडियो क्लिप बनाने का प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी युवक और इस काम में उसकी मदद करने वाली एक महिला फरार है. जहांगीराबाद थाना प्रभारी जी एस चौहान ने आज यहां बताया कि बैंक कॉलोनी, जिंसी में रहने वाली एक आठवीं कक्षा की चौदह वर्षीय छात्रा ने अपनी मां के साथ थाने आकर कल यह शिकायत दर्ज की है कि उसके पडोस में रहने वाली एक महिला उसे जीसान उर्फ लकी के घर ले गई, जहां उसे छोडकर महिला लापता हो गई.
छात्रा ने कहा है कि इसके बाद जीसान ने उसे कमरे में बंधक बना लिया और उससे बलात्कार किया और इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो क्लिप भी तैयार की. वह किसी तरह छूटकर अपने घर पहुंची और मां को सारी दास्तान बताई. छात्रा ने बताया कि इसके बाद मां उसे लेकर जीसान के घर पहुंची, जहां उससे उसका विवाद हुआ. इस बीच जीसान ने गर्म चिमटे से उसका :छात्रा: चेहरा और हाथ दाग दिया तथा मां के साथ भी मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया.
चौहान ने बताया कि मां और बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जीसान के खिलाफ बंधक बनाने, बलात्कार करने तथा अश्लील वीडियो क्लिप तैयार करने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण कानून की संबंधित धाराएं भी इस मामले में लगाई हैं. लेकिन अभी छात्रा को जीसान के घर ले जाने वाली पडोसी महिला के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है. आरोपी जीसान और उक्त महिला फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जीसान की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में यदि पडोसी महिला की सक्रियता पाई गई, तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा. पुलिस दोनों के ठिकानों पर दबिश दे रही है.