हरिद्वार : पुरी गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षानंद ने योग गुरु रामदेव के ‘हनीमून और पिकनिक’ बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि संतों से अभद्र नहीं पवित्र शब्दों की उम्मीद की जाती है. राहुल गांधी को निशाना बनाकर रामदेव के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए अधोक्षानंद ने कहा, ‘‘घघरी पहनकर बाबा पहले ही संतों का नाम खराब कर चुके हैं. बेहतर होगा कि वह अपना मुंह बंद रखें और अपने काम पर ध्यान दें.’’
उन्होंने कहा कि यहां तक कि कोई भी सज्जन पुरुष ऐसे व्यक्ति के खिलाफ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करेगा जिसके सिर से कम उम्र में अपने पिता और दादी का साया उठ गया हो और संतों की तो बात ही अलग है. भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए अधोक्षानंद ने कहा कि रामदेव इस रणनीति के हिस्सा हैं. शंकराचार्य यहां गंगा स्नान के लिए आये थे.