28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह ने जासूसी मुद्दे को लेकर प्रियंका के मोदी पर हमले को किया खारिज

वाराणसी : जासूसी विवाद पर नरेंद्र मोदी पर प्रियंका गांधी के हमलों को खारिज करते हुए उनके करीबी सहयोगी अमित शाह ने कहा कि एक न्यायिक आयोग मामले की जांच कर रहा है और लोगों को इसकी रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. शाह ने विवाद को लेकर कांग्रेस की विस्तृत जांच कराने की मांग को […]

वाराणसी : जासूसी विवाद पर नरेंद्र मोदी पर प्रियंका गांधी के हमलों को खारिज करते हुए उनके करीबी सहयोगी अमित शाह ने कहा कि एक न्यायिक आयोग मामले की जांच कर रहा है और लोगों को इसकी रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए.

शाह ने विवाद को लेकर कांग्रेस की विस्तृत जांच कराने की मांग को भी यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ताजा जांच कमेटी की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि एक न्यायिक जांच पहले ही चल रही है. शाह ने कहा, ‘‘यह महत्व नहीं रखता कि प्रियंका गांधी ने क्या कहा. एक जांच समिति है जो मामले की जांच कर रही है. समिति की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए.’’

पिछले सप्ताह रायबरेली में प्रचार अभियान के दौरान प्रियंका ने जासूसी मामले को उठाते हुए मोदी को निशाना बनाते हुए कहा था, ‘‘यदि आप महिला सशक्तिकरण चाहते हैं तो उनकी निजी बातचीत को क्यों सुनते हैं.’’ उन्होंने कहा था, ‘‘अगर इस तरह के नेता महिलाओं के खिलाफ गलत कृत्य में लिप्त पाए जाते हैं तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए.’’

गुजरात में 2009 में मोदी के कथित दिशा-निर्देश पर एक युवती की अवैध तरीके से निगरानी के आरोपों की जांच के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल 26 दिसंबर को जांच आयोग का गठन करने का फैसला किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें