नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की आंखें राक्षसों जैसी हैं. खुर्शीद ने कहा कि मोदी को देख कर ऐसा लगता है जैसे वह एक लंबा-चौड़ा मैंग्निफाइंग ग्लास लेकर चल रहे हों.
इसके बाद उन्होंने मोदी के डील-डौल पर तंज कसते हुए कहा, उनकी मूंछ दिखती है तो इतनी बड़ी (हाथ से इशारा करते हुए) दिखती है… उनकी आंख दिखती है तो इतनी बड़ी दिखती है… जैसे राक्षस की आंख इतनी बड़ी होती है.