नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को बिजली का काफी संकट रहा. कुछ इलाकों में आठ से नौ घंटे तक बिजली की कटौती की गई जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
शहर के ज्यादातर इलाकों में तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिजली में कटौती की गई क्योंकि लोड बढ़ने के कारण बिजली ट्रिप हुई. उत्तम नगर से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि भगवती गार्डन, रामा पार्क, मोहन गार्डन और लक्ष्मी नगर समेत पश्चिम दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में नौ घंटे से अधिक समय तक बिजली की कटौती हुई.
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के संसदीय सचिव शर्मा ने कहा, ‘‘मैंने बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड के साथ इस मुद्दे को उठाया है. मैंने उन्हें अल्टीमेटम दिया है कि अगर स्थिति तत्काल नहीं सुधरी तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे.’’ लंबी-लंबी अवधि तक बिजली कटौती से नाराज शर्मा ने लोडशेडिंग की विस्तृत जांच की भी मांग की.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लंबी अवधि तक बिजली कटौतियों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है क्योंकि यह बेहद गंभीर मुद्दा है. बिजली कटौती के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.’’