रायबरेली :कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा चाहे जितने भी व्यक्तिगत हमले करें वह चुप नहीं बैठेंगी.
यबरेली संसदीय क्षेत्र के हलौर गांव में संवाद्दाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि नरेन्द्र मोदी उन पर और उनके पति पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं और वाड्रा को लेकर एक सीडी भी जारी की गयी है, प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मोदी को जो भी बोलना है, बोलने दीजिए मैं चुप नहीं रहूंगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी और भाजपा की विनाशक, नकारात्मक और सर्वनाशक राजनीति के खिलाफ मैं बोलती रहूंगी और चुप नहीं बैठूगी.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं, दरिया जैसा दिल चाहिए.
प्रियंका ने आज यहां अपनी मां सोनिया गांधी के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा ’’ यह भारत देश है. इसे चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं इसे चलाने के लिए दरिया जैसा दिल चाहिए. इसे चलाने के लिए सत्ता का क्रूर बल नहीं एक नैतिक शक्ति चाहिए.’’ उन्होंने इसी क्रम में आगे कहा ’’ इसे (भारत देश) चलाने के लिए अपनी क्षमता भीतरी दृढता चाहिए ऐसे दृढता जो देश की संस्कृति के लिए उसे बचाये रखने के लिए मर भी जाने को तैयार हो.’’
प्रियंका ने कहा ’’ यह महात्मा गांधी का देश है. इसकी स्वतंत्रता के लिए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई बौद्व जैन सभी धर्मो के लोगों ने बलिदान किया है. इसकी आजादी के लिए आदिवासियों और दलितों ने बलिदान किया.’’ उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की शहादत की ओर इशारा करते हुए कहा ’’ आप का देश है. इसके रखवाले आप हैं. यह मेरा देश है. मेरी रगों में जो खून दौडता है वह इस देश की मिट्टी में मिल चुका है. इसकी हिफाजत करना आपका कर्तव्य है और मेरे परिवार का धर्म. ’’