17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन हिंसा की पीड़िताओं का नृत्य से किया जाएगा उपचार

नयी दिल्ली : हिंसा और दुर्व्यवहार के शिकार लोगों का उपचार करने और उन्हें ऐसी यादों से बाहर निकालने के लिए नृत्य एक प्रबल औजार के तौर पर काम करता है. ऐसे उदाहरणों के लिए रास्ता बनाने के मकसद से न्यूयॉर्क स्थित बैटरी डांस कंपनी ने कोलकाता संवेद नाम के एक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) […]

नयी दिल्ली : हिंसा और दुर्व्यवहार के शिकार लोगों का उपचार करने और उन्हें ऐसी यादों से बाहर निकालने के लिए नृत्य एक प्रबल औजार के तौर पर काम करता है. ऐसे उदाहरणों के लिए रास्ता बनाने के मकसद से न्यूयॉर्क स्थित बैटरी डांस कंपनी ने कोलकाता संवेद नाम के एक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) से हाथ मिलाया है जो यौन हिंसा से संबंधित मामलों के समाधान के लिए डांस मूवमेंट थेरेपी (डीएमटी) का इस्तेमाल करती है.

डांस कनैक्ट विषय पर इन का सहयोग है. दोनों समूहों के पेशेवरों ने हाल ही में यौन हिंसा की शिकार 25 युवा पीड़िताओं को प्रशिक्षित किया है. बैटरी डांस कंपनी के संस्थापक व कला निदेशक जोनाथन होलेडर ने कहा, यह बड़ी बात है कि युवा बच्चे अपने साथ हुए घटनाक्रम की वजह से दूसरों पर भरोसा नहीं करते हैं. वे हम पर भरोसा करते हैं. हमने जो डांस मूवमेंट उनके लिए तैयार किए हैं वे युवा पीड़ितों की जानकारी पर आधारित है.

कोलकता संवेद की संस्थापक सोहिनी चक्रवर्ती ने बताया कि सात दिनों के प्रदर्शन के लिए बैटरी डांस कंपनी और कोलकाता संवेद के सात प्रशिक्षिकों ने यौन हिंसा, मानव तस्करी, बेघर सहित कई अनगिनत कठिनाइयों से बची लड़कियों की एक मंडली को प्रशिक्षित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें