बालेश्वर : भारत ने आज अधिक उंचाई से अपनी ओर दागी गयी लम्बी दूरी की मिसाइल को नष्ट करने करने में सक्षम नये इंटरसेप्टर मिसाइल का ओडिशा के तट से सफल परीक्षण किया.इंटरसेप्टर को व्हिलर द्वीप के समन्वित परीक्षण स्थल स्थित प्रेक्षपण पैड संख्या 4 से सुबह करीब नौ बजकर 10 मिनट पर अपने लक्ष्य पर निशाना लगाने के लिए प्रक्षेपित किया गया.
दुश्मन की ओर से आने वाले मिसाइल के रुप में पेश लक्ष्य को नौसेना के जहाज से सुबह नौ बजककर 6 मिनट पर दागा गया था और रडार से संकेत मिलने के बाद इस इंटरसेप्टर मिसाइल को सक्रिय किया गया. डीआरडीओ के प्रवक्ता रवि कुमार गुप्ता ने कहा, ‘‘ यह परीक्षण सफल रहा और मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा कर लिया गया.’’