नयी दिल्ली:वाराणसी की जनसभा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात जासूसी कांड से जुड़ी महिला का नाम सार्वजनिक कर दिया है. सभा के दौरान केजरीवाल की जुबान फिसल गई और उन्होंने संबंधित महिला का नाम सबके सामने बोल दिया. केजरीवाल ने कहा कि उस महिला का फोन घंटों मोदी सुनते थे.
गौरतलब है गुजरात के इस जासूसी कांड को लेकर सियासत शुरु से ही गर्म रही है. लेकिन अब तक किसी ने भी गुजरात जासूसी कांड से जुड़ी इस महिला का नाम सार्वजनिक नहीं किया था. उल्लेखनीय है कि कोबरापोस्ट और गुलेल ने दावा किया था कि मोदी के करीबी अमित शाह किन्हीं साहेब के कहने पर एक लड़की की जासूसी करवा रहे थे. कांग्रेस का दावा है कि अमित शाह के वो साहेब मोदी ही हैं.