नयी दिल्ली:वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लेते हुए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में है. यह भी पता है कि वो कब-कहां आता जाता है, लेकिन क्या मोदी के पास दाऊद को पकड़ने का कोई प्लान है, कोई रास्ता है. यदि है, तो हमें बताएं, हम उनके बताये रास्ते से दाऊद को पकड़ लायेंगे. चिदंबरम का बयान भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता में आये, तो दाऊद को भारत लायेंगे.
भाजपा ने की आलोचना : चिदंबरम के इस बयान को पूर्व गृह सचिव व भाजपा नेता आरके सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि यह बयान गैर जिम्मेदाराना है. एक जिम्मेदार मंत्री को इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता है.