पुरी : रेत पर शानदार कलाकृतियों से अपनी राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले सैंड कलाकार सुदर्शन पटनायक पर किसी अनजान व्यक्ति ने हमला कर दिया. इस हमले में सुर्दशन के मामूली रूप से घायल होने की खबर है. उन्हें तुरंत अस्पताल में भरती कराया गया है. सुदर्शन कोणार्क सैंड आर्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अजान व्यक्ति ने उन पर हमला किया. हाथ में पहनी उनकी घड़ी भी छिनने की कोशिश की और भाग गया.
सुदर्शन के आस पास मौजूद उनके छात्र और फैन्स ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ नहीं पाये. घटना के बाद उन्हें पुरी के अस्पताल में भरती कराया गया है. सुदर्शन ने बताया कि अपराधी उनसे एक फैन्स की तरह मिलने आया. हाथ मिलाकर उसने घड़ी छिनने की कोशिश की और और भाग गया. उसने मुझ पर हमला भी किया.
पांच दिन तक चलने वाले इंटरनेशनल सैंड आर्ट फैस्टिवल में ब्रांड ऐेंबैसडर के रूप में सुदर्शन पटनायक जुड़े हैं. 1 दिसंबर को चंद्रभामा बीच में इसका आयोजन हुआ था. कार्यक्रम राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से आयोजित किया गया है.