फिरोजपुर : सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में सीमा चौकी के निकट एक मोटरसाइकिल पर घूम रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को पकड़ा है. बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की 105वीं बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी (बीओपी) डोना तेलू माल के निकट दो घुसपैठियों नवाज अहमद (28) और सुहेल अहमद (19) को पकड़ा है. वह कसूर जिले के खुदिया खास गांव के निवासी हैं.
उन्होंने कहा कि दोनों घुसपैठियों को भारतीय सीमा के भीतर मोटरसाइकिल में घूमते पाया गया जिसके बाद उन्हें पकड़ा गया. जवानों ने उनके पास से 10 हजार से ज्यादा की पाकिस्तानी करेंसी बरामद की. इसके अलावा एक मोबाइल फोन, तीन पाकिस्तानी सिम कार्ड, एक मेमोरी कार्ड आदि बरामद किया गया.
प्रारंभिक जांच में दोनों पाकिस्तानी युवकों ने दावा किया कि वह मछली पकड़ने के लिए सीमा के निकट आए थे और गलती से भारतीय क्षेत्र में घुस गए. बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही घुसपैठ के असली कारण का पता चल सकेगा.