कौशाम्बी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के करीबी सहयोगी और पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने आज कहा कि देश से भ्रष्टाचार का खात्मा मोदी की सरकार में ही हो सकेगा.
शाह ने सराय अकिल में एक चुनावी सभा में कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा तथा भ्रष्टाचार का खात्मा मोदी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में ही सम्भव होगा. इसके लिये भाजपा को कम से कम 272 सीटें जितानी होंगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही गुजरात की तरह पूरे देश का विकास शुरु कर दिया जाएगा और पाकिस्तानी घुसपैठिये अपने देश भाग जाएंगे. शाह ने कहा कि केंद्र में कांग्रेसनीत संप्रग सरकार के कार्यकाल में 12 लाख करोड रुपये के घोटाले हुए. इसके लिये उसे समर्थन देने वाली सपा और बसपा भी बराबर की जिम्मेदार हैं.