अमृतसर: मोदी लहर को मीडिया की उपज बताकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा खारिज किए जाने के एक दिन बाद भाजपा नेता अरण जेटली ने आज कहा कि प्रधानमंत्री ‘अदूरदर्शी’ हो सकते हैं जिसकी वजह से उन्हें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए ‘समर्थन’ दिखाई नहीं पड रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि गांधी परिवार के लोग गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए समर्थन देखकर पूरी तरह भ्रमित हैं.नरेंद्र मोदी के बारे में सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘‘स्पष्ट तौर पर मोदी के लिए समर्थन’’ देखकर प्रतिक्रिया दी थी कि उन्होंने देश में मोदी की कोई लहर नहीं देखी.उन्होंने कहा, ‘‘मनमोहन सिंह में दूरदृष्टि का अभाव हो सकता है जिसकी वजह से उन्हें मोदी की लहर दिखाई नहीं देती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बात है कि वह देख रहे हैं लेकिन इसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं.’’ प्रधानमंत्री ने कल मोदी लहर को मीडिया की उपज बताकर खारिज कर दिया था.
कांग्रेस पर हमला करते हुए जेटली ने कहा, ‘‘ऐसा पहली बार है कि कोई निवर्तमान सरकार अपने नेताओं के जरिए अपनी उपलब्धियों पर जोर देने की बजाय नकारात्मक अभियान चला रही है.’’उन्होंने कहा कि जहां देश कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोध पर चर्चा कर रहा है वहीं गांधी परिवार मोदी पर हमला करने में व्यस्त है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह इतिहास में विरला अवसर है कि सत्तारुढ पार्टी विपक्ष पर दोषारोपण करके अपनी विफलताओं को छिपा रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी का सुशासन के लिए एजेंडा सेट करना और उकसाए जाने के बावजूद उसपर कायम रहना साफ तौर पर दर्शाता है. मोदी को देश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में भी सद्भावना हासिल है जिसकी वजह से भाजपा के मतों में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘इसको लेकर गांधी परिवार के लोग भ्रमित हैं.’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनाव दोहरे रझान के बारे में है.
जेटली ने कहा, ‘‘पहली बात कि कांग्रेस और संप्रग के खिलाफ सत्ता विरोध है. उसका एक महत्वपूर्ण घटक नेतृत्व की विफलता है. इसलिए नेतृत्व की यह विफलता दूसरी चुनावी प्रतिक्रिया के लिए जिम्मेदार है.’’