नयी दिल्ली : राजधानी में रहस्यमय परिस्थितियों में कल रात एक घर के भीतर आग लगने की घटना में चार बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों की जल कर मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जाकिर नगर इलाके में 786 नंबर मकान में आग लगी.
दमकल विभाग के मुताबिक, रात में एक बजकर 30 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दो दमकल गाडियों को घटनास्थल पर भेजा गया जिसने लगभग 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया. जिस घर में आग लगी वह घर फिरोज (35) का था और वह अपनी पत्नी यासमीन (32) और चार बच्चों अफरोज (12), आफरीन (11), आसिफ (7), और आमिर (4) के साथ रहता था.
मकान में आग लगने के बाद उसमें फंसे परिवार के लोगों को निकालकर सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां यासमीन और आफरीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि फिरोज, अफरोज, आसिफ और आमिर ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड दिया.
पुलिस ने जब आग लगने के कारणों की सही वजह का पता लगाने के लिए जांच की तो बहुत से अनुत्तरित सवाल सामने आ खडे हुए. पडोसियों का दावा है कि उन्होंने आग से घिरे परिवार में से किसी की चीख पुकार या मदद के लिए गुहार नहीं सुनी. ये लोग घर से धुआं और लपटें उठते देखकर उन्हें बचाने दौडे.