ग्वालियर: केंद्र की संप्रग सरकार पर नक्सलियों के खिलाफ नरम रुख अपनाये जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश संगठन प्रभारी अनंत कुमार ने गुरुवार को यहां कहा कि राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में नक्सली समर्थित लोग शामिल हैं, जिन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिये.
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की यहां बैठक के बाद अनंत कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि केंद्र में योजना आयोग के एक सदस्य के साथ साथ राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में भी कुछ लोग नक्सली समर्थक हैं.
उन्होंने केंद्र सरकार पर नक्सलियों के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नौ साल पहले देश में 57 जिलों में नक्सली गतिविधियां थी, लेकिन इन नौ सालों में देश के 250 जिलों में नक्सली गतिविधियों फैल चुकी हैं.
अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर दलगत राजनीति में नहीं पडना चाहिये बल्कि देश के नक्सल प्रभावित 11 राज्यों से बातचीत कर इसे उखाड फेंकना चाहिये.
उन्होंने कहा कि जब चिदंबरम गृह मंत्री थे तो उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ योजना बनाने की बात कही थी, लेकिन उस समय कांग्रेस के एक राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री ने नक्सलवादी गतिविधियों को हिसंक गतिविधि मानने से इंकार कर दिया था.