नयी दिल्ली: सैन्य संबंध मजबूत करने के प्रयास में रक्षा मंत्री एके एंटनी दो जून से सिंगापुर, आस्ट्रेलिया और थाईलैंड के पांचदिवसीय दौरे पर होंगे. सिंगापुर में एंटनी अपने समकक्ष नग इंग हेन से मुलाकात करेंगे जो पिछले साल नवंबर में भारत के दौरे पर आए थे.
रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों रक्षा मंत्री सोमवार को मुलाकात करेंगे और इस दौरान द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े विभिन्न मुद्दों और क्षेत्रीय वैश्विक सुरक्षा स्थितियों पर चर्चा होने की संभावना है.
इसके बाद वह आस्ट्रेलिया जाएंगे. यह किसी भारतीय रक्षा मंत्री की पहली आस्ट्रेलियाई यात्र होगी. इसमें कहा गया कि एंटनी की पर्थ में अगवानी आस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री स्टीफन स्मिथ करेंगे जहां दोनों मंत्री केनबरा जाने से पहले कुछ कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
केनबरा में एंटनी आस्ट्रेलियाई समकक्ष से विस्तृत द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. एंटनी के प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड से मुलाकात की भी संभावना है.
आस्ट्रेलिया के बाद एंटनी थाईलैंड की यात्र पर होंगे. थाईलैंड के रक्षा मंत्री ने दिसंबर 2012 में भारत का दौरा करके एंटनी को उनके देश आने का न्यौता दिया था.