19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया ने मोदी पर किया पलटवार, कांग्रेस की 60 साल की उपलब्धियां गिनाईं

खेरालू: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस ‘कुशासन’ के 60 साल के बारे में भाजपा के आरोपों पर गुरुवार को विस्तार से जवाब दिया और अपनी पार्टी द्वारा किए गए कामों एवं उसके शासनकाल में लागू की गयी योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा दिया. सोनिया ने गुजरात में अपनी दूसरी रैली में कहा, ‘‘देश के विभिन्न […]

खेरालू: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस ‘कुशासन’ के 60 साल के बारे में भाजपा के आरोपों पर गुरुवार को विस्तार से जवाब दिया और अपनी पार्टी द्वारा किए गए कामों एवं उसके शासनकाल में लागू की गयी योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा दिया.

सोनिया ने गुजरात में अपनी दूसरी रैली में कहा, ‘‘देश के विभिन्न हिस्सों में प्रचार के दौरान इस राज्य के मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि कांग्रेस ने 60 साल के अपने शासनकाल के दौरान कुछ नहीं किया. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर बडे बांध, उद्योग, शैक्षणिक संस्थान, बुनियादी ढांचा, रेलवे आज जो आप देश में देखते हैं- ये सब कहां से आए. क्या ये सारी चीजें आसमान से टपक गयीं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘श्वेत क्रांति, दूरसंचार क्रांति और परमाणु परियोजनाएं- ये सब कांग्रेस की नीति और सालों के उसके प्रयास के फल हैं.’’ गुजरात के विकास के बारे में सोनिया ने कहा, ‘‘गुजरात की औद्योगिक क्रांति का आधार किसने रखा. ओएनजीसी, धारोजी बांध और सीआईपीयू जैसी परियोजनाएं किसने रखीं? क्या वह भाजपा थी?’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनसे पूछिए कि क्या कांग्रेस के बगैर यह संभव होता. कुछ ऐसे दल हैं जो केवल आरोप लगाते हैं. भाजपा प्रधानमंत्री की कुर्सी पाने के लिए सारी सीमाएं लांघ रही हैं. देशभर में नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है. यह मेरे लिए चिंता का विषय है कि क्या लोग सत्ता पाने के लिए झूठ फैलाते हैं.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘क्या आप भारतीय लोकतंत्र को ऐसे लोगों के हाथों में सौंप सकते हैं.’’ उन्होंने गुजरात के बाबू बोखरिया जैसे मंत्रियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘वे कहते हैं कि हम संसद से अपराधियों का सफाया कर देंगे लेकिन क्यों आपने गुजरात (मंत्रिमंडल) से अपराधियों को बाहर नहीं निकाला.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें