24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमोहन 30 अप्रैल को योजना आयोग के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले सप्ताह बुधवार को योजना आयोग के पूर्णकालिक सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. हालांकि, इस बैठक को प्रधानमंत्री की विदाई बैठक के तौर पर माना जा रहा है लेकिन इसमें प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था की स्थिति और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल के दौरान किये गये विकास कार्यों की प्रगति […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले सप्ताह बुधवार को योजना आयोग के पूर्णकालिक सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. हालांकि, इस बैठक को प्रधानमंत्री की विदाई बैठक के तौर पर माना जा रहा है लेकिन इसमें प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था की स्थिति और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल के दौरान किये गये विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी लेंगे.

एक सूत्र ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री 30 अप्रैल को योजना आयोग में आयोग के सभी पूर्णकालिक सदस्यों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाने और अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिये सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के असर का आकलन करेंगे.’’ मनमोहन, योजना आयोग के अध्यक्ष भी हैं. आयोग के सदस्यों के साथ आखिरी बैठक में यह भी उम्मीद की जा रही है कि वह पिछले 10 साल के दौरान किये गये कार्यों के लिये सदस्यों का धन्यवाद करेंगे.

योजना आयोग के सदस्यों का कार्यकाल भी प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ समाप्त हो जाता है. चुनाव के बाद केंद्र में नई सरकार के सत्ता संभालने के साथ ही ये सदस्य भी अपने त्यागपत्र दे देंगे.

प्रधानमंत्री के साथ होने वाली आयोग की आंतरिक बैठक में उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के साथ साथ अन्य पूर्णकालिक सदस्य –बी.के. चतुर्वेदी, सौमित्र चौधरी, सईदा हमीद, नरेन्द्र जाधव, अभिजीत सेन, मिहिर शाह, के. कस्तूरीरंगन और अरण मैरा. योजना राज्य मंत्री राजीव शुक्ला भी बैठक में उपस्थित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें