मुंबई: ट्रांबे उपनगर में आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर मतदाताओं को धन बांटने का आरोप लगाया और दोनों के बीच संघर्ष में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया.
वरिष्ठ निरीक्षक विजय कदम ने बताया कि दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से चुनाव लड रहे राहुल शेवाले की पत्नी कामिनी समेत शिवसेना के कम से कम 18 कार्यकर्ताओं पर ट्रांबे थाने में आईपीसी की धारा 307, 332 और अन्य के तहत मामले दर्ज कर लिये गये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आज दोपहर करीब 1 बजे घटी घटना के सिलसिले में शिवसेना से जुडे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.’’