नयी दिल्ली: ट्विटर के सह-संस्थापक ने अपनी नई पुस्तक में भारत और विश्व में इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट की सफलता के कारणों का जिक्र किया है.बिज स्टोन ने अपनी पुस्तक ‘‘थिंग्स ए लिटल बर्ड टोल्ड मी- कन्फेशंस ऑफ द क्रिएटिव माइंड’’ में लिखा है, ‘‘ भारत के मुंबई में (26 नवंबर, 2008 को) सिलसिलेवार आतंकवादी हमले हुए. इस संकट के बीच लोगों ने यह बताने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल किया कि क्या हो रहा है और कुछ मामलों में तो ट्विटर ने एक जीवनरेखा का काम किया.’’ उन्होंने अपनी किताब में बताया है कि भारत में एक किसान भी किस प्रकार ट्विटर पर निर्भर हो सकता है.
स्टोन ने कहा, ‘‘ भारत में एक किसान अपने घटिया फोन से ट्विटर पर पोस्ट करके यह पूछता है कि उसके घर से 50 मील दूर बाजार में कोई विशेष खाद्यान्न किस कीमत पर बिक रहा है. वह जो कीमत लेने की योजना बना रहा होता था उसे जवाब में उसकी कीमत दोगुनी होने का पता चलता है. इससे उसका और उसके परिवार का जीवन एक वर्ष के लिए बदल जाता है.’’ स्टोन की इस पुस्तक का प्रकाशन पैन मैक्मिलन इंडिया ने किया है. इस किताब में स्टोन के जीवन और करियर से जुडी कहानियों के जरिए उनके सफल उद्यमी बनने के पीछे के रहस्य और उनकी कलात्मकता के बारे में बताया गया है.उन्होंने अपनी पुस्तक में 2008 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति के चुनावों में ट्विटर की भूमिका का भी जिक्र किया है.