नयी दिल्ली : राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीइआरटी) ने प्रतिभावान विद्यार्थियों की पहचान एवं प्रोत्साहन के तहत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में मुख्य परीक्षा में इस साल से गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंक देने की पहल शुरू करने का निर्णय किया है.
एनसीइआरटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसइ) की इस साल होनेवाली द्वितीय स्तर…अंतिम परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंक देने की व्यवस्था शुरू की है. उन्होंने कहा कि इसके तहत एनटीएसइ में मानसिक क्षमता की जांच (मैट), विषयों से जुड़े कौशल की जांच (सैट) और भाषा क्षमता की जांच में नकारात्मक अंक का प्रावधान किया गया है.
इस वर्ष एनटीएसइ की परीक्षा 11 मई 2014 को निर्धारित है जो देशभर में विभिन्न केंद्रों पर ली जायेंगी. अधिकारी ने बताया, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिये जायेंगे. हालांकि अगर कोई छात्र किसी प्रश्न का जवाब नहीं देता है तब कोई अंक नहीं काटे जायेंगे.