नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह कभी राजनेता थे ही नहीं, और वह उसी का खामियाजा भुगत रहे हैं.न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत में जायसवाल ने कहा कि यही वजह है कि डॉ सिंह गंठबंधन की तिकड़में नहीं समझ सके.
जायसवाल ने कहा, डॉ सिंह कभी सक्रि य राजनीति में हिस्सा ही नहीं लिया. वह अचानक पीएम बन गये. यूपीए-1 में अच्छा काम किया, लेकिन यूपीए-2 के दौरान गंठबंधन की सरकार थी. ऐसी सरकार चलाना काफी मुश्किल होता है.