अहमदाबाद : कांग्रेस ने रविवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. उम्मीदवारों में शक्ति सिंह गोहिल को मांडवी से, जबकि अर्जुन मोडवाडिया को पोरबंदर सीट से टिकट मिला है. शक्ति सिंह गोहिल की सीट बदली गयी है. पहले वह कच्छ के अब्दासा से विधायक थे. कांग्रेस ने ललित बसोया को धोराजी से टिकट दिया है. बसोया हार्दिक पटेल के करीबी हैं. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी के खिलाफ पार्टी ने इंद्रनील को उतारा है. महुआ से पूर्व सांसद तुषार चौधरी को टिकट दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः गुजरात चुनाव : कांग्रेस-PAAS में बनी बात, हार्दिक पटेल सोमवार को कर सकते हैं बड़ा ऐलान
इससे पहले, लंबी खींचतान के बाद पाटीदार अमानत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया. हालांकि, अाधिकारिक घोषणा सोमवार को होगी. हार्दिक का साथ मिलते ही कांग्रेस ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. सूची में कई पाटीदार नेताओं के नाम हैं, जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
प्रवक्ता गोहिल की सीट बदली, हार्दिक के करीबी को मिला मौका
हार्दिक चुनाव का एक ऐसा चेहरा हैं जिन्हें किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. अपनी कथित सेक्स सीडी जारी पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वे सभी फर्जी सेक्स सीडी है जो मुझे अपमानित करने और आंदोलन को नुकसान पहुंचाने की साजिश है. सीडी में कौन है पर कहा कि यह मुझे कैसे पता होगा? मुझे इसकी जांच के लिए कम से कम 10 करोड़ रुपये चाहिए . भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. मैं सेक्स टेप को लेकर बिल्कुल चिंतिंत नहीं हूं और न ही अब और टेप के रिलीज होने का मुझे डर है.
20 पर हार्दिक 12 पर अल्पेश
हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) ने कांग्रेस से 20 सीटों की मांग कर रही है. अल्पेश ठाकोर के नेतृत्ववाले ओबीसी समूह ने 12 सीटों की मांग रखी है.
असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध
असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को उम्मीदवारों के चयन को लेकर गांधीनगर में प्रदेश मुख्यालय में प्रदर्शन किया. वह विधायकों को फिर से टिकट देने को लेकर नाराज थे जबकि कुछ ने मांग की कि अगर हार से बचना है, नये उम्मीदवारों की जगह दूसरे को टिकट देना चाहिए. पाटन से सांसद ने धमकी दी कि अगर बेटे को टिकट नहीं मिला, तो इस्तीफा दे देंगे. कई विस क्षेत्रों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पहुंचकर चेताया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गयीं, तो इसके दुष्परिणाम होंगे.
कांग्रेस को जिम्मेदार भूमिका निभाएं
वरिष्ठ सांसद शरद यादव ने गुजरात चुनाव में विपक्ष की एकजुटता को ही भाजपा को हराने का एकमात्र तरीका बताते हुए कहा कि चुनाव में कांग्रेस को जिम्मेदारी से अपनी भूमिका का निर्वाह करना होगा. कहा कि है कि गुजरात में चूंकि विपक्ष की ओर से कांग्रेस ड्राइविंग सीट पर बैठी है, लिहाजा उसकी जिम्मेदारी है कि वह राज्य में राजनीतिक कौशल और उदारता के साथ अलग-अलग सामाजिक ताकतों को एकजुट करें.
नाराजगी की बात गलत, चुनाव नहीं लड़ूंगा : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि वह विस चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि, इन खबरों को खारिज किया कि वह उम्मीदवारों के चयन पर आलाकमान से नाखुश हैं. चुनावों के लिए कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची अब तक जारी नहीं करने के मद्देनजर सोलंकी का चुनाव नहीं लड़ने का एलान काफी अहम है. सोलंकी ने कहा, कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ अभियान शुरू किया कि मैं पार्टी आलाकमान से खुश नहीं हूं. गुजरात लौटने के लिए (पिछले हफ्ते) केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बीच में ही छोड़ दी थी. मैं आलाकमान से नाखुश नहीं हूं. गुजरात इस वजह से लौटा क्योंकि प्रचार के लिए काम करना था.