वाराणसी : भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अभिजीत मुहूर्त में नामांकन दाखिल करने वाले हैं. भद्राकाल में नामांकन को लेकर उठे विवाद के बीच बनारस के पंडितों ने अब बीच का रास्ता खोज निकाला है. उन्होंने 40 मिनट का ऐसा समय सुझाया है, जो नामांकन के लिए शुभ है.
मोदी के नामांकन पर विवाद होने पर वाराणसी के पंडितों ने विजय मुहूर्त खोज निकाला. बनारस के पंडितों ने भद्राकाल के अशुभ से बचने के लिए अभिजीत मुहूर्त को नामांकन के लिए शुभ बताया है. अभिजीत मुहूर्त गुरुवार को दिन में 11.30 से 12.10 बजे तक है.
गौरतलब हो कि मोदी कल यानि 24 अप्रैल को वाराणसी से नांमांकन दाखिल करने वाले हैं. इसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. नाकांमन के पहले मोदी रोड शो भी करेंगे. भाजपा सूत्रों के हवाले से खबर है कि मोदी के नामांकन के दौरान लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले वाराणसी में सुरक्षा कडी कर दी गयी है और मोदी को सुरक्षा घेरा देने के मकसद से एक उच्च स्तरीय पुलिस दल गुजरात से यहां पहुंचा है.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ और विश्वनाथ मंदिर सहित सभी प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इनमें से कुछ स्थानों पर मोदी गुरुवार को जा सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि गुजरात से आया एक पुलिस दल यहां स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहा है. मोदी गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के साथ ही रोड शो करेंगे.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासन के कई शीर्ष पुलिस अधिकारी सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मोदी के रोड शो में बडी संख्या में लोगों के उमडने की उम्मीद है. वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 24 अप्रैल है. यहां आगामी 12 मई को मतदान होना है. गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल चुनाव लड रहे हैं. कांग्रेस से अजय राय चुनाव मैदान में हैं.