नयी दिल्ली : भाजपा के भीतर घमासान के दावों को खारिज करते हुए छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री होंगे.यह पूछे जाने पर कि लोकसभा चुनावों में अगर भाजपा 272 सीटें जीतने में असफल रहती है तो इस स्थिति में क्या कोई और आम सहमति वाला उम्मीदवार होगा, सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा के भीतर कोई लडाई नहीं है और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के हमारे उम्मीदवार हैं. सभी जनमत सर्वेक्षणों में इस बात की पुष्टि हो रही है कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाते हुए राजग असानी से अपने दम पर सरकार बनाएगा.’’ उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि केवल भाजपा ही इस बुराई से लड सकती है.
सिंह ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि भारत के लोग राजग को पूर्ण बहुमत देंगे क्योंकि कांग्रेस की सच्चाई सब को पता है. कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त है और लोग अब भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहते हैं और केवल भाजपा इस बुराई के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति प्रदान कर सकती है.’’ उन्होंने कहा कि मोदी का नेतृत्व और लोकप्रियता लोकसभा चुनावों में जीत के लिए ना केवल छत्तीसगढ में बल्कि पूरे देश में भाजपा को अतिरिक्त फायदा पहुंचाएगा.