नयी दिल्ली : भाजपा के बिहार के नेता गिरिराज सिंह के मोदी आलोचकों को पाकिस्तान भेजने और विहिप नेता प्रवीण तोगडिया के हिन्दू बहुल क्षेत्रों में मुसलमानों को मकान नहीं खरीदने देने के कथित बयानों के बीच अरुण जेटली ने आज आगाह किया कि राजग की आसान जीत की भविष्यवाणियों के बीच कोई भी गैर जिम्मेदाराना बयान पार्टी की साख गिराएगा.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘24 अप्रैल को सबसे अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव का मतदान होगा. भाजपा का चुनाव प्रचार बेहतरीन रहा है. हवा का रुख हमारे साथ है. अधिकतर जनमत सर्वेक्षण भाजपा और उसके गठबंधन राजग की आसान जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. नरेन्द्र मोदी उम्मीद का प्रतीक बन चुके हैं.’’ साथ ही उन्होंने आगाह किया, हमने शासन के मुद्दे पर यह चुनाव लडा है. हमें समाज के प्रत्येक वर्ग को अपने साथ लेकर चलना चाहिए. आज, सभी की निगाहें हमारे उपर हैं. अब लोग धीरे-धीरे हमारी गलतियां निकालेंगे.
यहां तक कि कोई भी गैर जिम्मेदाराना बयान हमारी साख कम करने की कोशिश करेगा.’’ जेटली ने अपने ब्लाग में कहा कि चुनावों के अंतिम दौर में पंहुचने पर भाजपा का प्रत्येक हितैषी हमसे अपेक्षा करता है कि हम अधिकतम संयम बरतेंगे और शासन के मुद्दे पर ध्यान देंगे जो हमारे चुनाव प्रचार का मुख्य विषय है. इसके विपरीत कोई भी बयान हमारे विरोधियों की मदद करेगा.