नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का बचाव करते हुए कहा कि उनका अपराध क्या है, जो भाजपा उन्हें जेल में डालने की बात करती है. दिग्विजय ने सवाल किया कि क्या उनका अपराध यह है कि उन्होंने प्रियंका गांधी से शादी की है.
गौरतलब है कि भाजपा नेता उमा भारती ने बयान दिया है कि अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो वाड्रा को जेल जाना होगा. हालांकि जब इस संबंध में नरेंद्र मोदी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा था कि मैं बदले की राजनीति नहीं करता हूं.